Ad Code

Responsive Advertisement

Ticker

20/recent/ticker-posts

person और इसके प्रकार को English grammar में example के साथ समझें

नमस्कार दोस्तों ,आज हम English Grammar के Person के बारे में समझने का प्रयास करेंगें. इसको हिंदी में पुरुष कहा जाता है अब हम इसके बारे में detail में समझते है-

Definition of person in hindi example

person और इसके प्रकार को example के साथ समझें

person क्या है (Definition of person)

कहने वाले , सुनने वाले अथवा जिसके विषय में जो कुछभी कहा जाता है उसे हम person कहते है. जैसे –

  1. मै एक लड़का हूं . – I am a boy.
  2. तुम एक किसान हो. – You are a former.
  3. राम एक विद्यार्थी है .Ram is a student.
  4. वह एक शिक्षक है .He is a teacher.

ऊपर के दिए गए उदाहरण में bold underline किया गया words person के उदहारण है

person कितने प्रकार के होते है

दोस्तों person के कुल तिन प्रकार होते है

  1. First Person  ( उतम पुरुष )
  2. Second Person (मध्यम पुरुष)
  3. Third Person (अन्य पुरुष )

अब हम इसको अलग -अलग इसके परिभाषा के साथ समझने का प्रयास करते है-

(1)First Person (उतम पुरुष) 

कहने वाले को अथवा जिस शब्द से कहने बाले का बोध हो रहा हो उसको हम first person कहते है इसको हम निचे दिए गए शब्दों से समझने का प्रयास करते है-

  • I -> मै  
  • Me ->मुझे
  • We ->हमलोग  
  • Us ->हमें
  • My ->मेरा 
  • Our ->हमारा
  • Mine ->मेरा 
  • Ours ->हमारा

उदहारण के लिए हम निचे दिए गए वाक्यों को समझने का प्रयास करते है.

  1. मै तुम्हारा भाई हूँ – I am your brother.
  2. यह मेरा पेन है – This is my pen.
  3. हमलोग तुम्हारे दोस्त है –We are your friends.
  4. भरात हमारा देश है – India is our country.

ऊपर के दिए गए उदाहरण में bold underline किया गया words first person के उदहारण है इन वाक्यों से यह पता चल रहा है की कोई कुछ कह रहा है .

(2)Second person (मध्यम पुरुष)

सुनने वाले को अथवा वैसे शब्द जिससे सुनने वाले का बोध हो उसे second person (मध्यम पुरुष) कहते है.इसको हम निचे दिए गए शब्दों से समझने का प्रयास करते है.

  • You ->तुम या तुमलोग
  • your ->तुम्हारा
  • yours ->तुम्हारा

अब हम इसे निचे दिए गए उदहारण के साथ समझने का प्रयास करते है जैसे –

  1. तुम एक वकील हो – You are a advocate.
  2. यह तुम्हारा किताब है -This is your book.
  3. यह कलमल तुम्हारा है -This pen is yours.

Third person (अन्य पुरुष):-

जिसके विषय में जो कुछ भी कहा जाता है उसे हम Third person ( अन्य पुरुष ) कहा जाता है . इसे हम निचे दिए गए शब्दों के साथ समझने का प्रयास करते है-

  • He ->वह (पुरुष जाती के लिए )
  • She ->वह (स्त्री जाती के लिए)
  • That ->वह (निर्जीव के लिए )
  • It ->यह (निर्जीव के लिए )
  • They ->वेलोग
  • His->उसका (पुरुष जाती  के लिए )
  • Him->उसे (पुरुष जाती  के लिए)
  • Her ->उसकी (स्त्री  जाती के लिए)
  • Hers->उसकी (स्त्री जाती के लिए )
  • Name(नाम)-> राम(Ram) ,श्याम (Shyam), गोपाल (Gopal) ,etc (इत्यादि)

इसको हम निचे दिए गए उदहारण के साथ समझने का प्रयास करते है-

  1. वह मेरा भाई है –He is my brother.
  2. यह उसका किताब है – It is his book.
  3. राम मेरा भाई है –Ram is my brother.
  4. उसका नाम शेवक राम है –His name is Shevakram.
  5. उसका कुता पुराना है –His dog is old.
  6. वे लोग बाजार जा रहे है –They are going to market.
  7. मैंने उसे बाजार जाने को कहा-I told him to go to market.

अब हम निचे दिए गए charts के साथ समझने का प्रयास करेंगें

types of person in hindi

Some Examples of Person (पुरुष के कुछ उदहारण )

अब हम निचे दिए गए उदहारण से first person ,second person और third person को पहचानने का प्रयास करेंगें.

  1. राम किताब पढ़ रहा है –Ram is reading a book.
  2. सुमन मेरा भाई है –Suman is my brother .
  3. मेरे कुते का नाम डोबी है -The name of my dog is doby.
  4. उसका किताब टेबल पर है -His book is on the table.

निचे दिए गए bold underline शब्द person के उदहारण है इसे पहचानने का प्रयास करिए.

 Is /Am /Are का प्रयोग करना सीखें (use of Is/am /are )

सबसे पहले हम is/am/are का मतलब और प्रयोग करना सीखेंगे

  1. Is (हैं ) ->इसका प्रयोग singular subject के साथ होता है .
  2. Am (हूँ) ->इसका प्रयोग singular subject  के साथ होता है .
  3. Are(हो)->इसका प्रयोग plural subject के साथ होता है .

उदहारण के लिए निचे दिए गए table को समझने का प्रयास करते है.

Use of Is / Am / Are in Hindi

अब हम इसे निचे दिए गए उदाहराण के साथ समझने का प्रयास करते है

  1. मै तुम्हारा भाई हु -I am your brother.
  2. वह एक लड़का है -He is a boy.
  3. ये मेरे किताबें है -These are my books.
  4. वो तुम्हारी पेन्सिल्स है -These are your pencil.
  5. हमलोग तुम्हारे दोस्त हैं-We are your friends.
  6. वे लोग मैदान में क्रिकेट खेल रहे हैं-They are playing cricket in the field.
  7. यह एक किताब है-This is a book.
  8. वह एक हाथी है -That is an elephant.
  9. तुमलोग स्कुल जा रहे हो -You are going to school.
  10. रमण तुम्हारा शिक्षक है -Raman is your teacher.
  11. तुम्हारे पिताजी बैंक मेनेजर है -Your father is bank manager.
  12. महेस इस गाँव का सबसे धनी आदमी है- Mahesh is the richest man of this village.

दोस्तों मै आसा करता हु की दो परिमेय संख्याओ को तुलना करने से  सम्बंधित प्रश्नों का हल करना आपको आ गया होगा ,यदि इस पोस्ट में आपको कोई doubt हो या कुछ न समझ में आया हो  तो हमें कमेंट के जरिये बताये  यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे like करे share करे-

यदि आप student है तो आपको निचे दिए गए पोस्ट जरुर पड़ना चाहिए-

Follow Me on Social Media

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Please Don't enter any spam link into the comment box

Ad Code

Responsive Advertisement