Sentence क्या है यह कितने प्रकार का होता है
sentences को हम इसके परिभासा से समझने का प्रयास करेंगे
वाक्य की परिभासा (Definition of sentences) :-
Sentence क्या है ,जानने के लिए निचे दी गई परिभासा को ध्यान पूर्वक समझने का प्रयास करें
The collection of words which makes a complete sense is called sentences.
शब्दों का एसा समूह जिससे की पूर्ण अर्थ निकालता है वाक्य कहलाता है जैसे-
- राम आम खता है – Ram eats a mango.
- मोहन किताब पढ़ रहा है -Mohan is reading a book.
- सीता गाना गा रही है -Seeta is singing a song.
- रमण स्कुल जा रहा है -Raman is going to school.
वाक्यों के प्रकार (The kind of sentence):-
अर्थ के द्रिस्टीकोण से Sentences के पांच प्रकार होते है जो की निम्नलिखित हैं.
Assertive Sentences (Declarative Sentences )-कथानात्मक वाक्य
Interrogative sentences (Question) -प्रश्नवाचक वाक्य
Imperative sentences -आज्ञा सूचक वाक्य
Optative Sentence -इच्छा बोधक वाक्य
Exclamatory Sentences -विस्मयादी बोधक वाक्य
अब हम इन सभी को इनके परिभासा के साथ समझने का प्रयास करेंगे
- Noun किसे कहते है और Noun कितने प्रकार के होते है उदहारण के साथ समझें
person और इसके प्रकार को English grammar में example के साथ समझें
1.Assertive Sentence क्या है :-
Assertive Sentence क्या है जानने के लिए निचे दिए गए उदहारण को ध्यान पूर्वक समझें .
The sentences which express yes or no sense is called assertive sentences.
वैसे वाक्य जिससे केवल हाँ या ना का बोध होता है इस प्रकार के sentences को हम Assertive sentences कहते है. जैसे-
- तुम एक लड़का हो -You are a boy.
- वह पत्र लिखता है -He writes a letter.
- मै नर्स नहीं थी- I was not a nurse.
- वह वहां नहीं गया-He did not go there.
Assertive sentences के मुख्यतः दो परकार होते है-
(1)Affirmative sentences (स्वीकारात्मक वाक्य )
(2)Negative sentences (नकारात्मक वाक्य)
अब हम इसको परिभासा से समझने का प्रयास करेंगे-
(1)Affirmative sentences (स्वीकारात्मक वाक्य ) :-
The sentences which express yes sense is called affirmative sentences.
वैसे वाक्य जिसमे हाँ या स्वीकृति भाव का बोध हो उसे Affirmative Sentences (स्वीकारात्मक वाक्य) कहते है.जैसे-
- आप एक अच्छे विद्यार्थी हो – You are a good student.
- वह तुमसे प्यार करती है-She loves you.
(2)Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य ) :-
The Sentences which express no sense is called negative sentences.
वैसे वाक्य जिसमे नहीं या अस्वीकृति भाव का बोध हो उसे उसे हम Negative sentence (नकारात्मक वाक्य ) कहते है. जैसे –
- वह एक अच्छी लड़की नहीं है -She is not a good girl.
- तुम वहां नहीं गए -You did not go there.
- वह तुम्हारा भाई नहीं है -He is not your brother.
- तुम्हारे पिताजी बाजार नहीं जा रहे है – Your father is not going to market.
Note:- Assertive sentences के अंत में Full stop का प्रयोग होता है
(2)Interrogative sentences (प्रश्नवाचक वाक्य ):-
Interrogative Sentence क्या है जानने के लिए निचे दिए गए sentence को ध्यान पूर्वक पढ़ें.
The sentences which is used to ask a question is called interrogative sentences.
वह sentences (वाक्य ) जिससे प्रश्न पूछा जाता है interrogative sentences (प्रस्न वाचक वाक्य) कहलाता है.जैसे-
- क्या आप नटखट है -How are you?
- क्या आप एक उपन्यास पढ़ रहे है -Are you reading a novel?
- आप कैसे है -How are you.
- आपके पिता का नाम क्या है – What is your father’s name?
Interrogative sentences के मुख्यतः दो प्रकार होते है
Yes-no Question
WH Question
अब हम इन वाक्यों को इनके परिभासा से समझने का प्रयास करेंगें.
- Polynomial Function पर आधारित basic अनुप्रयोगों को समझें
- वास्तविक संख्या से सम्बंधित अनुप्रयोगों पर आधारित प्रश्नों को हल करना सीखें
(1)Yes-no Question :-
वैसे interrogative sentences (प्रश्न वाचक वाक्य )जो Auxiliary verbs (सहायक क्रिया) से सुरु होते है अथवा वैसे प्रस्न वाचक वाक्य
हाँ या ना में दिया जाता है yes -no question कहलाता है. जैसे –
(1)Q .क्या तुम लम्बे हो -Are you tall ?
Ans -> हाँ ,मै लम्बा हूँ- Yes ,I am tall.
Ans -> नहीं ,मै लम्बा नहीं हूँ-No ,I am not tall .
(2 )Q.क्या तुम स्कुल जा रहे हो- Are you going to school.
Ans->हाँ, मै स्कुल जा रहा हूँ- Yes , I am going to school.
नहीं, मै स्कुल नहीं जा रहा हूँ -No ,I am not going to school.
कुछ Auxiliary verb निचे दिए गए है इसे हमेसा इसे अपने दिमाग में याद रखें
Is ,Am ,Are ,Was ,Were ,Has ,Have ,Had ,Do ,Does ,Did ,Shall ,Will ,Can , Could
Should ,Would ,May ,Might ,Need ,Dare ,Ought to ,Used to ,etc
ये सारे Auxiliary verb के उदहारण है
(2)Wh Question :-
वैसे वाक्य अथवा प्रश्न जो wh-words अर्थात Interrogative words से start होते है wh-Question कहलाते है,अथवा वैसे प्रश्न जिसका जवाब शब्दों में या वाक्यों में मिलाता है wh-question कहलाते है. जैसे –
- आपका क्या नाम है -What is your name ?
- मेरा नाम MR. A K Thakur है- My name is MR.A K Thakur .
- सप्ताह में कितने दिन होते है ?-How many days are there in a week ?
- सप्ताह में सात दिन होते है -There are seven days in a week.
Some Important question word (कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न वाचक शब्द)
कुछ Wh-Words (प्रश्न वाचक शब्द) निचे दिए गए है इसे हमेसा याद रखें-
- What – क्या
- When – कब
- Where – कहाँ
- How – कैसे
- Who -कौन
- Whom -किसको
- Whose -किसे
- Which -किसमें
- How much -कितना अधिक (uncountable noun के लिए )
- How many- कितना ज्यादा (countable noun के लिए )
- Why -क्यों
- How far -कितना दूर
- How Long – कितना लम्बा
- Why -क्यों
नोट :-Interrogative sentence के बाद प्रश्न वाचक चिन्ह (? ) लगाना जरुरी होता है.
- परिमेय संख्या की तुलना करने की सबसे आसान तरीका सीखें
- दो परिमेय संख्याओ के बिच परिमेय संख्या निकालने का सबसे आसान तरीका सीखें
(3)Imperative sentences (आज्ञासूचक वाक्य) :-
Imperative Sentence क्या है जानने के लिए निचे दिए परिभासा और उदाहरणों को ध्यान पूर्वक पढ़ें .
The sentences which express order advise request command etc is called Imperative Sentences.
वैसे वाक्य जिसमे आज्ञा ,सलाह ,प्रार्थना आदि का बोध होता है Imperative sentences (आज्ञासूचक वाक्य ) कहलाता है.
Imperative sentence दो प्रकार के होते है
Affirmative Imperative Sentence (स्वीकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य)
Negative Imperative Sentence (नकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य)
अब हम Imperative sentence के दोनों प्रकारों को अलग -अलग समझने का प्रयास करेंगे-
(1)Affirmative Imperative sentence (स्वीकारात्मक आज्ञासूचक वाक्य) :-
वैसे आज्ञा सूचक वाक्य जिसमे स्वीकारात्मक भाव निकलता है Affirmative Imperative Sentences (स्वीकारात्मक आज्ञासूचक) वाक्य कहलाता है. जैसे-
इसको हम निचे दिए गए दाहरण के साथ समझने का प्रयास करते है-
- एक ग्लास पानी लाओ- Bring a glass of water.
- खड़े हो जाओ -Stand up.
- बैठ जाओ-Sit Down.
- गरीबों का मदद करो – Help the poor.
(2)Negative Imperative sentence (नाकारात्मक आज्ञा सूचक वाक्य):-
वैसे आज्ञा सूचक वाक्य जिसमे नाकारात्मक भाव का बोध हो Negative Imperative Sentence (नकारात्मक आज्ञासुचक वाक्य) कहलाता है जैसे-
- एक ग्लास पानी मत लाओ -Don’t bring a glass of water.
- खड़े मत होना – Don’t stand up.
- मत बैठना -Don’t sit down.
- गरीबों का मदद मत करना -Don’t help the poor.
नोट -दोस्तों आज्ञा सूचक वाक्यों में You छिपा रहता है यह subject का काम करता है .
निचे दिए गए कुछ Imperative words निचे दिए गए है इसको हमेसा याद रखें-
- Beg – भीख मांगना
- Order – आज्ञा देना
- Request – आग्रह करना /विनती करना /प्रार्थना करना
- Warn – चेतावनी देना
- Implore – विनती या प्रार्थना करना
- Entreat- प्रार्थना करना /किसी वस्तु का मांग करना
- Threaten-धमकी देना /या भय दिखाना
- Urge- विनती करना
- Persuade – विस्वास दिलाना /फुसलाना
- Command -आदेस देना /काबू रखना/ अधिकार रखना
(4)Optative Sentences (इछाबोधक वाक्य):-
The Sentences which express wish or desire is called Optative sentences.
वैसे वाक्य जिससे इच्छा या भाव का बोध हो उसे हम इच्छा बोधक वाक्य कहते है . जैसे –
- May you live long !
- O my God !
- May god bless you !
- May god save the king !
Note:- (1)सामान्यतः Optative sentences जो है may से start होते है और इसके अंत में exclamation mark (!) होता है.
(ii) कभी -कभी may का प्रयोग नहीं होता है क्योकि may जो है understood होता है.
(5)Exclamatory Sentences (विस्मयादीबोधक वाक्य):-
The sentences which express some sudden feelings of mind as-Joy ,sorrow , surprise ,suspicion ,hate , applause ,wonder ……etc.
वैसे वाक्य जिसमे मानसिक भावनाओं (जैसे -सुख ,दुःख ,खुसी , संदेह , घृणा , प्रसंसा ,आसा आदि ) का बोध हो उसें हम Exclamatory sentences (विस्मयादी बोधक वाक्य ) कहते है .
दोस्तों इस प्रकार के वाक्यों में निम्न लिखित भावो का बोध होता है समझने के लिए निचे दिए गए सब्दो को पूरी तरह से याद कर लें.
- Joy – सुख
- Sorrow – दुःख
- Surprise – खूसी
- Suspicion – संदेह करना
- Hate – घृणा करना
- Applause – प्रसंसा करना
- Wonder – आश्चर्य करना
अब हम इसे निचे दिए गए शब्दो से समझने का प्रयास करेंगे जैसे-
- He said ,” alas ! I am ruined”.
- The player said ,”Hurrah ! the cup is ours “.
- He said , “what a nice film it is ! “.
- He said , “what a horrible song! .
दोस्तों मै आसा करता हु की Sentence क्या है आपको समझ में आ गया होगा ,यदि इस पोस्ट में आपको कोई doubt हो या कुछ न समझ में आया हो तो हमें कमेंट के जरिये बताये यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे like करे share करे-
यदि आप student है तो आपको निचे दिए गए पोस्ट जरुर पड़ना चाहिए-
दोस्तों ,हमारे साथ बने रहने के लिए हमें Facebook ,google + ,और Twitter पर फॉलो कीजिये
9 टिप्पणियाँ
Sir what's app group nhi hai kya
जवाब देंहटाएंhai aap website par check kar sakate hai-
हटाएंJoin Telegram Channel- https://t.me/sikhoonlineA2z
Outstanding 👌
जवाब देंहटाएंThanks for your valuable commnets
हटाएंNice sir
जवाब देंहटाएंThank you so much for your valuable comments
हटाएंVery good sir
जवाब देंहटाएंPura sentence ka formula bhejo
जवाब देंहटाएंsir aap kitna achcha samjhate hai
जवाब देंहटाएंPlease Don't enter any spam link into the comment box